सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

जानिए इंडिया में 4 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन से हैं ?

अगर आप सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पेज पर हैं, दोस्तों  मोबाइल फोन आज के समय में हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है और ना सिर्फ जरूरत बल्कि ये हमारी आदत बन चुकी है। कुछ लोग तो फोन को लेकर इतने दीवाने होते हैं कि वो हर महीने अपने फोन को बदलते रहते हैं और जब देखो तब बस मोबाइल फोन की बातें करते हैं।

सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

पर जैसा कि आप जानते हैं कि मार्केट में आए दिन नए फोन आते रहते हैं और बिकते हैं पर उनमें से सबसे अच्छा फोन कौन सा है यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है! क्योंकि लोग जानते ही नहीं हैं कि सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है ?

जानिए! सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन कौन सा है ? इन मोबाइल्स ने मार्केट में मचाई धूम 

जैसा कि हमने आपको बताया कि हर साल या यूं कहें कि हर महीने मार्केट में नए-नए फोन आते रहते हैं और सभी फोन बहुत ही अच्छे से परफॉर्म करते हैं उनमें से कुछ ही फोन ऐसे होते हैं जो अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देते या जिन्हें लोग पसंद नहीं करते हैं।

पर अधिकतर फोन को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए उनमें से किसी एक फोन को सबसे अच्छा बता पाना थोड़ा मुश्किल है। पर आज मैं आपको साल 2022 के उन मोबाइल फोन के बारे में बताऊंगा जिसने मार्केट में आते ही तबाही मचा दिया मतलब ये वो फोन में जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।

« भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल? जो है बेहद पावरफुल

आपकी जानकारी के लिए बता दो कि इन सभी फोन में आपको अलग-अलग प्राइस रेंज में मोबाइल देखने को मिलेंगे –

#1. OnePlus 9

इस लिस्ट में शामिल होने वाला सबसे पहला फोन जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है वह है OnePlus 9 ! आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह भी बेस्ट सेलिंग मोबाइल में से एक‌ है। इस शानदार फोन में आपको 120Hz refresh rate वाला AMOLED display मिलता है।

one plus 9 pro

इस मोबाइल में आपको 6.55 inches 1080 x 2400 Pixels का डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की सिर्फ स्क्रीन ही अच्छी नहीं है बल्कि इसमें कई मजेदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

OnePlus 9 में आप को 128GB या 256GB का स्टोरेज मिलता है और साथ ही इसमें आप को 8GB या फिर 12GB RAM जो बहुत ही ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं। इस फोन में आपको कैमरा भी काफी शानदार देखने को मिलता है इस मोबाइल में सेल्फी कैमरा 16MP की है।

बैक कैमरा में तीन कैमरे देखने को मिलते हैं जो 48MP + 50MP + 2MP Primary Camera है। इतने शानदार कैमरा वाले इस फोन की कीमत 49,999 है।

इस मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 888(5nm), Octa Core प्रोसेसर मिलता है जो आपको बहुत ही smooth functioning देता है। इस मोबाइल में आपको Non removable Li-Ion 4500 mAh battery मिलती है जो काफी देर तक आपको सर्विस देती हैं।

Screen Size :6.55-inch (1080×2400)
 Camera :48MP + 50MP + 2MP
RAM :8GB

 

Battery :4500 mAh

 

Operating system :Android11
Processor :Qualcomm Snapdragon 888

 

«  Youtube Video & Reels के लिए बेस्ट स्मार्टफोन 

#2. Redmi Note 10 Pro – इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदा गया फोन 

साल 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों में Redmi Note 10 Pro भी शामिल है। इस मोबाइल में आपको 64GB या फिर 128GB का storage मिलती है। इसी के साथ इस मोबाइल में आपको 6GB या 8GB RAM मिलता है। बात करें मोबाइल के कैमरे की तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा देखने को मिलती‌ है।

mi note 10 pro

इस मोबाइल फोन में आपको Snapdragon 732G processor मिलता है जो मार्केट में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पहचाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन आपको ₹15999 में मिल जाएगी। अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में ये फोन आपको काफी अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस देती है कहने का मतलब ये है कि इसमें आपको 5020mAh battery मिलती है।

Screen Size :6.67 -inch (1080×2400)
 Camera :64MP + 8MP + 5MP
RAM :6GB

 

Battery :5020 mAh

 

Operating system :Android11
Processor :Qualcomm Snapdragon 732G

 

#3. Samsung Galaxy F62

सैमसंग की यह मॉडल हाल ही में रिलीज हुई है लेकिन रिलीज होने के साथ ही Samsung Galaxy F62 ने खुद को बेस्ट सेलिंग मोबाइल बना लिया है। ये मोबाइल आपको 128GB स्टोरेज के साथ 8GB या 12GB का RAM देती है। इस मोबाइल का कैमरा बहुत ही लाजवाब है क्योंकि इसमें आगे पीछे दोनों ही तरफ काफी अच्छे कैमरे मिलते हैं।

Samsung galaxy f62

इस मोबाइल में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक में 64MP + 12MP + 5MP + 5MP Quad lens Primary Camera मिलता है। ‌ इस मोबाइल में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर मिलता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस मॉडल में Samsung Exynos 9 (7nm), Octa Core प्रोसेसर मिलता है।

इस मोबाइल की स्क्रीन में काफी अच्छी है क्योंकि इसमें आपको 6.7 inches 1080 x 2400 pixels Display मिलती है। सैमसंग के इस मॉडल में आपको Android 11 के फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इतना ही नहीं इसमें आपको बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। इस मोबाइल में आपको 7000mAh battery मिलती है जो आपको काफी लंबे समय तक मोबाइल भी use करने की सुविधा रहती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब यह मोबाइल सिर्फ ₹23,999 में मिल रही है जो इसके फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है।

Screen Size :6.70 -inch
 Camera :64MP + 12MP + 5MP + 5MP
RAM :6GB

 

Battery :7000 mAh

 

Operating system :Android11
Processor :Samsung Exynos 9825

 

#4. OPPO F19

OPPO F19, 6.43-inch FHD+ display वाला बहुत ही अच्छा फोन है। इस फोन में आपको 128GB स्टोरेज मिलता है और 6GB RAM मिलता है जिसके वजह से आपका फोन बहुत ही ज्यादा smooth चलता है और आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

इस मोबाइल में आपको 48MP + 2MP + 2MP Triple Primary Camera और 16MP Front Camera मिलता है।

इस फोन में आप को Qualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm), Octa Core प्रोसेसर मिलता है और Non removable Li-Ion 5000 mAh battery मिलती है जिसे आप काफी लंबे समय तक अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है। इस मोबाइल की कीमत ₹18,990 हैं।

 

Screen Size :6.43 -inch
 Camera :48MP + 2MP + 2MP
RAM :6GB

 

Battery :5000 mAh

 

Operating system :Android11
Processor :Qualcomm Snapdragon 662

 

« फोन बच्चों के लिए 3 शानदार फोन 

निष्कर्ष 

तो साथियों आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी! अगर यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर करना बिलकुल न भूलें!

Rate this post

Leave a Comment