Freefire जैसा दूसरा गेम | ये गेम खेलकर भूल जायेंगे फ्री फायर को

पिछले 2 सालों से फ्रीफायर ने मार्केट में धूम मचाई थी लेकिन आज भारत सरकार द्वारा इस App को बैन करने के बाद अगर आप Freefire जैसा दूसरा गेम, बेहतरीन क्वालिटी के ग्राफिक्स के साथ ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको 6 बेस्ट फ्री फायर जैसा दूसरा गेम के बारे में बताएंगे।

Freefire जैसा दूसरा गेम

एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक से 2022 में चीन के 54 एप्स को बैन करके सरकार ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है, लेकिन इस गेम के बैन होने के बाद से कई गेमर इसी गेम की तरह किसी दूसरी गेम ढूंढ रहे है तो उन सभी को यह पोस्ट पढ़नी चाहिए।

Freefire जैसा दूसरा गेम| Online battle games for android

अपनी रिसर्च और गेम्स की मोबाइल में टेस्टिंग के आधार पर आपके साथ हम जिन गेम्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, उन्हें हमने खुद चेक किया है और इनमें से अधिकांश गेम हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, तो अगर आप एक अच्छे गेमर है तो इनमे से किसी एक गेम को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

#1. BGMI~ फ्री फायर को टक्कर देने वाला गेम 

जी हाँ 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स के साथ इस समय BGMI इकलौता एक ऐसा गेम है जो फ्री फायर को मार्केट में टक्कर दे सकता है और उसकी जगह ले सकता है। यह गेम unreal engine 4 के साथ आता है जिसमें बेहतरीन ग्राफिक्स बिलकुल पब्जी की तरह दिखाई देते हैं। गेम को खेलने के दौरान आपको ऐसा फील होता है जैसे जंग के मैदान में आप खुद दुश्मनों के साथ मुकाबला कर रहे हो, इस एप को अपने Apne Play Store से मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है, आपको बता दें यह पब्जी का ही एक वर्जन है जिसको स्पेशली इंडिया के लिए बनाया गया है।

App nameBattlegrounds Mobile india
Total size762MB
Ratings4.2
Downloads50M+

 

Download game

#2. Infinity ops

फ्री फायर के अल्टरनेटिव के तौर पर Infinity ops नामक इस गेम को भी मोबाइल पर try किया जा सकता है दरअसल यह गेम एक ऐसी Future war को दर्शाता है जिसमें आपके पास दर्जनों weapons होते हैं जिससे आप ऑनलाइन बैटल को बेहतरीन कंट्रोल और ग्राफिक्स के साथ खेल सकते हैं।

infinity ops~ freefire jaisa game

गेम में आप अपनी मर्जी से rules बना सकते हैं कैरेक्टर्स और वेपंस को लोड कर सकते हैं अगर आपने अब तक किसी नए गेम को फ्री फायर के विकल्प के तौर पर आजमाया नहीं है तो एक बार इस एप्लीकेशन को आपको जरूर देखना चाहिए इसे आप फ्री में प्ले स्टोर के जरिए खेल पाएंगे।

App nameInfinity ops
Total size443MB
Ratings4.3
Downloads10M+

 

Download game

« Free fire max किस देश का है? क्या यह एक चाइनीज गेम है?

#3. Scarfall: the royal fight

अगर आप फ्री फायर जैसा कोई दूसरा इंडियन गेम ढूंढ रहे हैं तो Scarfall the royal fight एक ऐसा गेम है जो शूटिंग पर आधारित मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें आप अपनी रणनीति के साथ दुश्मनों को ढेर कर सकते हैं इस शूटिंग गेम में आपको बैटल फील्ड में जा करके सरवाइव करना होता है, जितनी देर आप दुश्मनों को मैदान में मारते है उतनी देर आप जिंदा रहते हैं।

scarfall

और आप गेम जीतने के उतने करीब चले जाते हैं गेम के ग्राफिक शानदार हैं, shooting सिस्टम बेहतरीन है और यह गेम Low end devices के लिए बना हुआ है तो अगर आपका मोबाइल फ्री फायर, bgmi खेलने में सक्षम नहीं है तो यह एक बेहतरीन गेम आपके लिए बना हुआ है।

App nameScarfall:the royal combat
Total size750MB
Ratings4.2
Downloads5M+

Download game

#4. Maskgun multiplayer shooting game

40 से अधिक gun कस्टमाइजेशंस के साथ आने वाला Maskgun गेम भी सभी गन लवर्स के लिए बनाया गया है जिसमें आपको शानदार मैप्स मिल जाते हैं जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं। गेम खेलने के बाद हम यह कह सकते हैं की यह सभी मोबाइल डिवाइस के लिए परफेक्ट FPS मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम है।

अगर आपने फ्री फायर, BGMI पहले खेला होगा तो इसे खेलने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि इस मल्टीप्लेयर गेम में आप अपने फ्रेंड्स को भी इनवाइट कर सकते हैं, दुनिया के कितने देशों के Maps में जाकर लड़ाई लड़ सकते हैं और भी कई सारी चीजें।

App nameMaskgun:FPS Shooting gun game
Total size132MB
Ratings4.2
Downloads10M+

 

Download now

#5. Call of duty mobile

सालों से कॉल ऑफ ड्यूटी आज भी एक पोपुलर गेम है, जिन्हें pubg, फ्री फायर पसंद नहीं आता वे शूटिंग गेम लवर्स ऑफ ड्यूटी की तरफ जरूर जाते हैं क्योंकि इस गेम में आपको कई सारे modes मिलते हैं।

इस गेम में 100 से अधिक प्लेयर बैटल रॉयल मोड में खेलते हैं इसके साथ-साथ आप इसमें बहुत सारी weapon, कैरेक्टर्स को अपने मन मुताबिक इस गेम में कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आपको बड़े लेवल पर बमबारी, लड़ाई करनी है तो यह गेम डेवलपर्स द्वारा आपके लिए ही बनाया गया है।

App nameCall of duty
Total size2.1 Gb
Ratings4.2
Downloads100M+

 

Download Now

#6. Fortnite

Best battle royale गेम्स की बात की जाए तो fortnite को कभी भी नजरंदाज नही किया जा सकता क्योंकि पब्जी फ्री फायर के जहां लाखों दीवाने हैं वहीँ Fortnite खेलने वालों की भी संख्या कम नहीं है इस गेम में आपको airplane की सहायता से खिलाडियों को आइसलैंड में छोड़ा जाता है जहां आपको अपने weapons और जरूरी एलेमेंट्स ढूंढने होते हैं।

और अपने प्लेयर्स के साथ गेम में दुश्मनों से लड़ना होता है इस गेम को मोबाइल पर भी play कर सकते हैं, बता दें यह गेम प्ले स्टोर पर तो नहीं है लेकिन आप इसको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए जरूर मोबाइल पर खेल सकते हैं।

Download for pc

« 5+ Best Games like free fire under 100MB

Faq~ फ्री फायर जैसा दूसरा गेम

Free fire जैसा इंडियन गेम कौन सा है?

Scarfall, swag shooter,blood rivals भारतीय डेवलपर्स द्वारा बनाई गई एक ऐसी गेम है जिसमें फ्री फायर की तरह ग्राफिक्स और survival मोड्स देखने को मिलते हैं।

Free फायर जैसा कोई दूसरा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम?

BGMI एकलौता ऐसा गेम है, जो भारत में फ्री फायर का प्रतिद्वंदी है। अगर आप दोनों गेम्स की तुलना इनके ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस के आधार पर की जाये तो दोनों बेस्ट है लेकिन BGMI बेहतर ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है।

Freefire जैसा same गेम?

Tital blood एक मेड इन इंडिया गेम है, जिसमें फ्री फायर के जैसे ही एलिमेंट्स दिए गए हैं कुल मिलाकर गेम आपको फ्री फायर के जैसा ही Feel दे सकता है, आप इसको इसका डुप्लीकेट वर्जन भी मान सकते हैं।

निष्कर्ष~ फ्री फायर जैसा गेम

तो साथियों यह तो हुई Freefire जैसा दूसरा गेम की बात आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया हमें कमेंट सेक्शन में सूचित जरूर करें। और ऐसे ही पोस्ट फ्यूचर में पढ़ने के लिए कृपया चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment